मथुरा, एबीपी गंगा। राया इलाके के गांव ककरेटिया के रहने बाले फौजी पवन हवलदार का पैतृक शरीर गांव पहुंचा तो शोक की लहर दौड़ गई। थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरेटिया निवासी सेना में हवलदार के पद पर तैनात ड्यूटी के दौरान पवन के सिर मे दर्द हुआ ओर एक सप्ताह इलाज के बाद मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गईं। गांव में ही सैन्य सम्मान के साथ पवन का अंतिम संस्कार किया गया।


इलाज के दौरान हुई मौत
गांव ककरेटिया निवासी पवन कुमार 40 वर्ष पुत्र जगन्नाथ आर्मी में 21 साल पहले हवलदार के पद पर तैनात हुए थे। कुछ समय पूर्व ट्रेनिंग में चेन्नई गए थे, जहां पवन के सिर में दर्द की शिकायत पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां एक सप्ताह पूर्व ऑपरेशन के दौरान पवन की मौत हो गयी जिसकी सूचना सेना के अधिकारियों ने परिजनों को दी।



गांव में शोक की लहर
पवन की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और गांव में मातम पसर गया। आज सुबह सात बजे पवन का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गांव लाया गया, जहां सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। चौदह वर्षीय पुत्र ललित ने शव को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। शव यात्रा में गांव का हुजूम उमड़ पड़ा।