मथुरा, सौरभ गौतम: मुथरा बैंक लूटकांड का  40 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया  है. मामले में पुलिस ने महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लूटी हुई रकम के 17 लाख 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और अवैध असलहा भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाशों में कुछ का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि कुछ ने अपराध की दुनिया में नया कदम रखा है. लूटकांड की ये घटना 12 मई की है. जब इन बदमाशों ने दिनदहाड़े मथुरा के थाना सदर बाजार इलाके के दामोदर पुरा स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में डकैती की घटना को अंजाम दिया था.





पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये वही बदमाश हैं, जिन्होंने मथुरा की बैंक में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल 12 मई को बाइक पर सवार हथियारों से लैस बदमाशों ने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में हथियारों के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और  21 लाख 17 हज़ार 400 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. बैंक में दाखिल हुए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पहले तो वहां मौजूद बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और लगभग 10 मिनट तक के अंदर  21 लाख 17 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर आईजी सतीश गणेश आगरा और एसएसपी गौरव ग्रोवर समेत सभी अधिकारियों ने मुआयना किया. पुलिस ने  आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोटरसाइकिल की शिनाख्त कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई. घटना के 40 घंटे के अंदर पुलिस ने न सिर्फ लूट के पैसे बरामद कर लिए बल्कि लुटेरों को भी धर-दबोचा.

लूटी हुई रकम के साथ महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


दरअसल, पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि बदमाश बैंक लूट के पैसों का बंटवारा करने के लिए जल शोधन संस्थान पर आ गए हैं और किसी अन्य साथी का इंतजार कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर जल शोधन संस्थान यमुना नदी के किनारे से उक्त घटना में संलिप्त चार लुटेरों को लूटे हुए पैसों, बैंक कर्मियो के बैग, विड्रॉल वाउचर,  अवैध तमंचों व कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पूछताछ में एक महिला का भी नाम सामने आया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना की योजना में शामिल रही महिला राजो ( बुआ ) पत्नी रामवीर निवासी अमर कॉलोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा को 14 मई की सुबह साढ़े सात बजे मछली फाटक फ्लाईओवर के नीचे से लूट के रुपयों के बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया.


एसएसपी ने यह भी बताया कि इस मामले में दो शातिर परविंदर और सम्राट गुर्जर अब भी फरार हैं. इन सभी ने मिलकर 15 दिन पहले बैंक लूट की योजना बनाई थी. लगातार रेकी करने के बाद बदमाशों ने सोमवार को ग्रामीण ऑफ आर्यावर्त बैंक शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस टीमों ने रात दिन कड़ी मेहनत कर इस घटना का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की. उन सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ें: