Banke Bihari Mandir में खुली व्यवस्थाओं की पोल, वीकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी, भीड़ में कई हुए घायल
मथुरा (Mathura) स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में वीकेंड (Weekend) के आखिरी दिन दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिसमें लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं.
![Banke Bihari Mandir में खुली व्यवस्थाओं की पोल, वीकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी, भीड़ में कई हुए घायल Mathura Banke Bihari Mandir arrangements destroy after devotees increased on weekends and many injured Banke Bihari Mandir में खुली व्यवस्थाओं की पोल, वीकेंड पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी, भीड़ में कई हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/0dbbcf561388e341d6a7a7112eb6991d1667791288634369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मथुरा (Mathura) स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई. दरअसल, वीकेंड (Weekend) के आखिरी दिन मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई. दर्शन के लिए आए लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु भीड़ के दबाव के चलते घायल हुए हैं. अब एक बार फिर मंदिर के आसपास की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है.
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके वजह से कई श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं इस घटना ने मंदिर के आसपास प्रशासनिक व्यवस्थाओं की एक बार फिर पोल खोल दी है. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन पर फिर से सवाल खड़े होने लेगे हैं. कहा जा रहा है कि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं रविवार को पूरी तरह फेल रही हैं.
वीकेंड पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन प्रशासन ने इस बात की जानकारी होते हुए भी मजबूत कदम नहीं उठाए थे. वहीं बाहर से आए लोगों के वाहनों से पार्किंग भी फुल हो गई थी. जिसके कारण श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे खड़े वाहन लगाए थे. इससे वृंदावन की सड़कें भी जाम हो गई थी.
UP के नए बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहली चुनावी परीक्षा में पास, उपचुनाव में पार्टी को दिलाई जीत
जन्माष्टमी के दिन भी हुआ था हादसा
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब बांके बिहारी मंदिर में ऐसा हादसा हुआ है. इससे पहले जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई. 20 अगस्त को हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया था.
उस हादसे में एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मृत्यु हो गई थी. बता दें कि मंगला आरती सुबह की सबसे पहली आरती होती है, जिसे 3-4 बजे के आसपास किया जाता है. जन्माष्टमी पर इस आरती के दौरान भी मंदिर में भारी भीड़ जुटी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)