Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे 7 लाख श्रद्धालु, सांस लेने में हुई परेशानी, दर्शन करने पहुंची दो महिलाओं की मौत
UP News: रविवार को मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर की प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गईं, लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा. लोग धक्के खाते हुए बांके बिहारी के दर्शन किये.
![Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे 7 लाख श्रद्धालु, सांस लेने में हुई परेशानी, दर्शन करने पहुंची दो महिलाओं की मौत mathura Banke Bihari Mandir Crowd of devotees in sunday Administrative systems fail Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे 7 लाख श्रद्धालु, सांस लेने में हुई परेशानी, दर्शन करने पहुंची दो महिलाओं की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/1bfbedd3addf2d8ab68576012e4bb1271703477133699898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थिति बांके बिहारी मंदिर में उस समय प्रशासनिक व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं, जब श्रद्धालुओं का शैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा. रविवार वृंदावन स्थित बांके बिहारी में बड़ी तादाद में भक्त अपने आराध्य श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा की सारी की सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं धराशायी हो गईं. श्रद्धालु प्रभु श्रीकृष्ण की झलक पाने के लिए घंटों तक भीड़ के धक्के खाते रहे हैं.
बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. धक्का-मुक्की खाते हुए श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी के दर्शन प्राप्त किए. श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं धरी रह गईं. भीड़ में फंसकर बच्चे चीखते नजर आए. बुजुर्गों महिलाओं को सांस लेने में भी दिक्कत हुई. मंदिर समिति की ओर से बताया गया कि रविवार को 7 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे और ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन किए.
श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे ध्वस्त हुईं व्यवस्थाएं
क्रिसमस की छुट्टी व नए साल के पहले दर्शन की चाहत की वजह से रविवार को बड़ी संख्या में बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे. बताया गया कि शनिवार और रविवार को यह संख्या लाखों के पार पहुंच जाती है. मंदिर के अंदर एक समय में महज एक हजार के करीब लोग ही आ पाते हैं और खास दिनों में जब श्रद्धालुओं का आगमन बड़ी तादाद में होता है तो ये व्यवस्थाएं चौपट हो जाती है.
वर्तमान में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचते हैं. बांके बिहारी के दर्शन को पहुंची दो महिला श्रद्धालुओं की मंदिर के रास्ते में दम घुटने से मौत हो गई. जान गवाने वालों एक महिला उत्तर प्रदेश के सीतापुर और दूसरी मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली थी. दोनों महिलाओं की भीड़ के दबाव में दम घुटने से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee: 'अटल जी ने बताई देश में स्थिर सरकारें किस तरह जरूरी, आज तक चल रही परंपरा'- सीएम योगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)