Banke Bihari Mandir: नए साल को लेकर वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर प्रवंधन ने एडवाइजरी जारी की है. मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अंदेशा जताया है. मंदिर प्रवंधन ने एडवाइजरी जारी करते हुए बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है. इसके साथ साथ कीमती सामान और जेवरात लेकर भी मंदिर में प्रवेश करने को मना किया है. 


मंदिर प्रवंधन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, 'बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग मंदिर नहीं आएं. वहीं, जूते -चप्पल, गाड़ियों में या जूते घरों में ही उतारें. बेवजह रास्ते में रुक कर सेल्फी लेकर रास्ते को अवरूद्ध न करें. संदिग्ध व्यक्ति, वस्तुओं की जानकारी होने पर तत्काल नजदीकी सुरक्षाकर्मियों पुलिसकर्मी को सूचना दें. कीमती सामान, जेवरात, मंदिर न लेकर जाएं.' बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर दिन भीड़ का दबाव बढ़ रहा है. श्रद्धालु नव वर्ष पर बड़ी संख्या में वृंदावन पहुंचते हैं.


मथुरा में रोजाना हजारों भक्तों की भीड़ श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचती है. जिसकी वजह से मंदिर में काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. ऐसे में भीड़भाड़ को रोकने की कोशिश में मथुरा की एक सिविल कोर्ट ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ा दिया है. बढ़ाए गए समय के अनुसार अब से प्रत्येक दिन मंदिर का गर्भगृह अतिरिक्त 2 घंटे 45 मिनट के लिए खुला रहेगा.


जानें मंदिर के खुलने और बंद होने का समय


मथुरा सिविल कोर्ट ने पहले 8 घंटे 15 मिनट के बजाय प्रतिदिन दर्शन का समय बढ़ाकर 11 घंटे कर दिया है. इससे अब श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन के लिए और ज्यादा समय मिल सकेगा. इस बारे में और जानकारी देते हुए मंदिर के प्रबंधक मनोज शर्मा ने कहा, "मंदिर दर्शन के लिए सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सर्दियों में शाम 4 बजे से रात 9.30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक मंदिर खुला रहेगा. नया टाइम टेबल 16 नवंबर से सख्ती से लागू किया जाएगा. नए टाइम के बाद भक्तों को दर्शन के लिए अतिरिक्त 165 मिनट मिलेंगे."