Watch: बांके बिहारी मंदिर में गार्डस की गुंडागर्दी, सेल्फी लेने के विवाद पर की भक्तों की जबरदस्त पिटाई
उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा (Mathura) का बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) एक बार फिर से गार्डस की गुडांगर्दी को लेकर चर्चा में है. जिसका एक वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
![Watch: बांके बिहारी मंदिर में गार्डस की गुंडागर्दी, सेल्फी लेने के विवाद पर की भक्तों की जबरदस्त पिटाई Mathura Banke Bihari Temple Private guard beating devotees over dispute of taking selfie Watch Viral Video Watch: बांके बिहारी मंदिर में गार्डस की गुंडागर्दी, सेल्फी लेने के विवाद पर की भक्तों की जबरदस्त पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/5bb44780530f6c7b5533ab2c331fdf921671869422097369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी स्थित मथुरा (Mathura) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में मंदिर के प्राइवेट गार्डस की गुंडागर्दी दिखाई दे रही है. वीडियो में वृंदावन (Vrindavan) का बांके बिहार मंदिर जंग का अखाड़ा बना नजर आता है. ये पूरा विवाद फेल्फी लेने को लेकर हुआ है.
दरअसल, ये वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है, जिसमें बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा सकती है. इस दौरान मंदिर के प्राइवेट गार्डस कुछ लोगों की पीटाई करते हुए वीडियो में साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. शुक्रवार को मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ थी. तभी कुछ युवक मंदिर में सेल्फी लेने लगे. इसी क्रम में कुछ गार्डस ने उन्हें मना किया. तभी सेल्फी ले रहे युवक ने कुछ कहा तो दोनों ओर से बहस शुरू हो गई.
“गार्ड या गुंडे”??
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) December 24, 2022
बाँके विहारी मंदिर के प्रांगण में सेल्फ़ी लेने के विवाद के चलते मंदिर प्रांगण मौजूद प्राइवेट गार्डों ने भक्तों की ज़बर्दस्त पिटाई की। वीडिओ वायरल… pic.twitter.com/LWt2pdQW63
UP Politics: दिल्ली दौरे पर PM मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, तेज हुई ये अटकलें
गार्डस ने जमकर की पीटाई
बहस इतनी बढ़ी की मारपीट की नौबत आ गई. इसके बाद वहां के प्राइवेट गार्डस ने उस युवक की जमकर पीटाई कर दी. हालांकि इसी दौरान किसी श्रद्धालु ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद मंदिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मारपीट के बाद अफरातफरी का माहौल दिखाई दे रहा है.
बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की थी. मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अंदेशा जताया था. एडवाइजरी जारी करते हुए बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)