बरसाना में रोपवे से होंगे राधा रानी के दर्शन, कान्हा की नगरी में CM योगी की श्रद्धालुओं को सौगात
Barsana Ropeway: योगी सरकार ने मथुरा के बरसाना में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात दी है. यहां यूपी का तीसरा और पश्चिमी यूपी का पहला रोप वे शुरू हुआ है, जिसकी लंबाई 210 मीटर है.
Barsana Ropeway in Mathura: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मथुरा के बरसाना में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात दी है. इस सौगात की वजह से श्रद्धालुओं को बरसाना के राधारानी मंदिर पहुंचने के लिए अब 350 सीढियां नहीं चढ़नी होगी. क्योंकि योगी सरकार ने 210 मीटर लंबा रोपवे श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया है. इसके जरिए श्रद्धालु केवल सात मीनट में ही राधारानी मंदिर पहुंच सकेंगे.
बरसाना में श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार बड़ी सौगात दी है. यहां यूपी का तीसरा और पश्चिमी यूपी का पहला रोपवे का शुभारंभ हुआ है. चित्रकूट और विध्यांचल के बाद अब बरसाना में उड़न खटोले का आनंद श्रद्धालु ले सकेंगे. अब श्रद्धालुओं को सीढियां नहीं चढ़नी होगी, अब सीधे रोपवे की मदद से राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे. महज 7 मिनट में ब्रम्हांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर तक श्रद्धालु पहुंचेंगे.
बरसाना रोपवे बनकर हुआ तैयार
मथुरा के बरसाना में करीब 25 करोड़ की लागत से 210 मीटर लंबा रोपवे बनकर तैयार हुआ है. यह रोपवे यूपी का तीसरा रोपवे है, इसकी मदद से श्रद्धालु अब आसानी से राधारानी के मंदिर पहुंच सकेंगे और दर्शन कर सकेंगे. क्योंकि अब आम श्रद्धालु भी उड़न खटोले में बैठकर राधारानी मंदिर पहुंच सकेंगे. इसको तैयार करने के लिए यूपी की योगी सरकार बहुत तेजी से काम करवा रही थी और रोपवे अब बनकर तैयार हो चुका है.
रोपवे का कार्य 2016 में हुआ था शुरू
दअसल, बरानसा में रोपवे बनने से, उत्तर प्रदेश में चित्रकूट और विंध्याचल के बाद यह तीसरा केंद्र होगा, जहां श्रद्धालु उड़न खटोले की सुविधा का आनंद लेंगे. बता दें कि इसको बनाने का कार्य साल 2016 में किया गया था. ट्रालियां का ट्रायल भी किया जा चुका है. इसके लोड ट्रायल भी किया गया है. 2016 से बरानसा रोपवे पूरी तरह से तैयार है. इसकी लंबाई 210 मीटर है. इसकी ऊंचाई 48 मीटर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तरफ की टिकट करीब 110 रुपये होगी. बरसाना में आज रोप-वे भी प्रारंभ हो गया है...
">
विरासत के संरक्षण के लिए, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए उसके विकास को नए कलेवर में प्रस्तुत करना आज की आवश्यकता है... pic.twitter.com/kHICMFWrI4
सीएम योगी ने किया करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा पहुंचे और उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर लोगों को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि राधारानी मंदिर में बरसाना में आज रोपे भी प्रारंभ हो गया है. सीएम योगी ने ये ऐलान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर किया साथ ही उन्होंने मथुरा में 1,037 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी से पहले ब्रजवासियों को CM योगी ने दी बड़ी सौगात, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये खास सुविधा