Basant Panchami 2022: आज देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में भक्तो के लिए 40 दिन के रंगोत्सव का आगाज किया गया है. इसी के चलते बांके बिहारी के साथ होली खेलने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान मंदिर परिसर में उड़े गुलाल में सराबोर होकर भक्त खुशी से झूमते हुए नजर आए.


बसंती कमरे में ठाकुर जी ने दिए भक्तों दर्शन


बसंत पंचमी की सुबह बांके बिहारी मंदिर में आस्था का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है.बता दें कि इस खास दिन पर शाहजी मंदिर में खुले बसंती कमरे में ठाकुर जी ने भक्तों को दर्शन दिए. इस अद्भुत और आकर्षक बसंती कमरे ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं पूरे मंदिर को गैंदे के फूलों से सजाया गया. वहीं भक्तों की भीड़ से खचाखच भरे परिसर में जब श्रृंगार आरती के बाद सेवाधिकारियों ने ठाकुरजी का प्रसादी गुलाल उड़ाया तो उसमें सराबोर होने को हर भक्त लालायित नजर आया. बता दें कि आज सुबह शुरू हुआ ये होली का उत्सव दोपहर राजभोग आरती तक जारी रहने वाला है.



हरिदास जी ने की थी उत्सव की शुरुआत


बता दें कि होली की ये पंरपरा बहुत ही पुरानी है. इसकी शुरुआत संगीत सम्राट स्वामी हरिदास जी ने की थी. हरिदास जी ने बिहारी जी के कपोलों पर गुलाल लगाकर ये उत्सव मनाना शुरू किया था तभी से प्रतीक रूप में वही परंपरा अब तक चली आ रही है. उस वक्त संत और भक्तों ने मिलकर माघ शुक्ला पंचमी से चैत्र कृष्णा द्वितीया तक मदनोत्सव के नाम से एक उत्सव मनाना शुरू किया था. उस उत्सव को ही अब वसंतोत्सव या होली आगमन उत्सव कहा जाता है. ये उत्सव करीब सवा महीने तक चलता है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनीष तिवारी का नाम नहीं, कहा- नाम होता तो सरप्राइज होता


Maharashtra News: किरीट सोमैया ने संजय राउत और उनके परिवार पर लगाया 100 करोड़ के घोटाले का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला