UP Assembly Election 2022: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह आज मथुरा दौरे पर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगे होते थे और उन दंगों में एक समुदाय (अल्पसंख्यकों) को राहत पहुंचाई जाती थी और दूसरे लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जाते थे. उन्होंने कहा कि यही समाजवादी पार्टी का भेदभाव था.
जवाहर कब्जा सपा शासन में-अरुण सिंह
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मथुरा के जवाहर में कब्जा कराने का काम भी समाजवादी पार्टी के शासन में हुआ जहां निर्दोष एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और इंस्पेक्टर संतोष यादव की हत्या हुई. आज वही जवाहर बाग लोगों का पर्यटक स्थल बन गया है. अरुण सिंह ने कहा कि अखिलेश अनमैचयोर बातें करते हैं. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस, सपा, सपा-रालोद गठबंधन का नतीजा शून्य होगा.
सपा है गुंडों की पार्टी-अरुण सिंह
अरुण सिंह ने कहा, इसी प्रकार 2017 में भी सपा कांग्रेस गठबंधन का परिणाम शून्य रहा है. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को अच्छी तरह जान चुकी है. उन्होंने सपा को गुंडों की पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि आज लाल टोपी से लोगों को डर लगता है और करंट लगता है. सपा का इतिहास गुंडों का रहा है.
हम पांचो सीटें जीतेंगे-अरुण सिंह
अरुण सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश की जनता ने 2017 में और 2019 में बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. जनता एक बार फिर विकास के लिए योगीजी और मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार को अपना आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी मथुरा की पांचों सीटों पर विजय हासिल करेगी और प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: