Lockdown in UP: मथुरा के व्यापारियों की मांग, बाजार के खुलने का समय बढ़ाया जाए
यूपी में लॉकडाउन का दौरा जारी है. वहीं, कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी अब कम हो रही है. इस बीच व्यापारियों ने बाजार खोले जाने का समय और बढ़ाने की मांग की है.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के एक व्यापारी संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक जून से लॉकडाउन के दौरान राज्य में दुकानों और बाजारों को खोलने का समय विस्तारित करने का अनुरोध किया है.
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रवि कांत गर्ग ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री से यह अनुरोध किया. गर्ग ने कहा कि, बाजार के खुलने का समय बढ़ाने से व्यापारियों को घाटे से उबरने में कुछ हद तक सहायता मिलेगी.
गर्ग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों और सदस्यों में सर्वसम्मति है कि वाणिज्यिक गतिविधियों की अवधि में विस्तार की जरूरत है.’’
कल तक है प्रदेश में लॉकडाउन
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था. पंचायत चुनाव के खत्म होने के बाद से नाइट कर्फ्यू व लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया था. संक्रमण को रोकने के लिए पहले वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था, फिर इसे लॉकडाउन में तब्दील कर दिया गया था. प्रदेश में एक दौर था कि, जब एक दिन में 30 से 35 हजार संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. वहीं, प्रदेश में लॉकडाउन फिलहाल 31 मई यानी सोमवार तक है. उम्मीद जताई जा रही कि, सरकार अब कुछ पाबंदियां हटा सकती है लेकिन पूरी तरह से इसे नहीं हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
UP Corona Update: यूपी में कोरोना ने ली 157 और लोगों की जान, 2287 नए मामले आए सामने