Mathura Murder Case: मथुरा में एक व्यापारी का शव उसी की गाड़ी में मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया. व्यापारी का शव गाड़ी में पड़ा बरामद हुआ है. व्यापारी की गर्दन पर चोट के निशान थे. प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी.


दरअसल मामला मथुरा जनपद के थाना महावन क्षेत्र का है, जहां गाड़ी में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. बताया जा रहा है कि व्यापारी महावन में पैसे कलेक्ट करने आया हुए थे. गाड़ी में मिले शव की पहचान जितेंद्र नाम के रूप में हुई जो नवादा का रहने वाले है. महावन क्षेत्र में बन रहे बरेली एक्सप्रेस वे के पास ही गाड़ी में व्यापारी जितेंद्र का शव मिला है.


व्यापारी की गर्दन पर मिले चोट के निशान


बताया गया है कि बिल्डिंग मटेरियल का काम करने वाले व्यापारी जितेंद्र पैसे कलेक्ट करने के लिए आए थे, लेकिन वापस नहीं गए बल्कि गाड़ी में ही शव बरामद हुआ. गाड़ी में बरामद हुए व्यापारी की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या प्रतीत हो रही है. इसके साथ ही अन्य एंगल पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मृत्यु की सही वजह सामने आएगी.  


पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 


थाना महावन क्षेत्र में बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी की मृत्यु की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. गर्दन पर चोट के निशान से लग रहा है कि हत्या की गई है. बाकी अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की जांच पड़ताल चल रही है. इस मामले में मथुरा ग्रामीण एसपी त्रिगुन बिसेन ने बताया कि एक गाड़ी में व्यापारी का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा कि व्यापारी की मृत्यु वजह क्या है. प्रारंभिक जांच में व्यापारी की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 


ये भी पढ़ें: राम मंदिर बनने के बाद पहली दीपावली पर इतिहास बनाएगी योगी सरकार, अयोध्या में इस बार होगा ये खास