मथुरा: कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कांग्रेस समेत समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. चौधरी लक्ष्मी नारायण ने सबसे पहले कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी जो 3 घंटे के मौन व्रत रख रही लेकिन क्या वो जानती हैं कि जनता ने उन्हें परमानेंट मौन व्रत दे रखा है. मौन व्रत रखने की संस्कृति प्रियंका गांधी की तो नहीं है लेकिन फिर भी अगर वो रख रही है तो अच्छी बात है.


मौन व्रत रखना है तो 24 घंटे का रखें


लक्ष्मी नारायण ने आगे कहा कि, एकादशी के दिन मौन व्रत साधु संत रखते हैं. प्रियंका 3 घंटे का मौन व्रत रख रही है ये बेहद ही अच्छी बात है. मौन व्रत रखना ये पूरी तरह से योगी जी की जीत बताता है. योगी जी की संस्कृति के प्रभाव से ये लोग भारतीय संस्कृति को अपनाने लगे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि, मैं प्रियंका जी को एक सलाह देता हूं कि अगर उन्हें मौन व्रत रखना हो तो वह 24 घंटे का मौन व्रत रखें या 12 घंटे का रखें. 3 घंटे का मौन व्रत हमारे शास्त्रों में नहीं है.


शिवपाल को उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं की सहानुभूति मिले


वहीं शिवपाल की रथ यात्रा पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि, रथयात्रा सैफई जा रही होगी या आजमगढ़ जा रही होगी अच्छी बात यह है कि शिवपाल जी कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण जी के वंशज हैं. हम तो चाहते हैं कि शिवपाल जैसा कर्मठ नेता जो मुलायम सिंह जी के स्तंभ के रूप में था. उनका जिस तरह अखिलेश ने अनादर किया है जिस तरह बेइज्जती की है निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सहानुभूति उन्हें मिले.


यह भी पढ़ें.



Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया



Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया