Braj Raj Utsav & Hunar Haat: मथुरा में सीएम Yogi Adityanath ने साधु-संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया, परोसा गया गुलाब जामुन, हलवा
सीएम योगी ने बुधवार को वृंदावन पहुंचकर 31वें "हुनर हाट" और ब्रजरज उत्सव’ का उद्घाटन किया. हालांकि वृंदावन पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने साधु-संतों के साथ मुलाकात की फिर प्रसाद भी ग्रहण किया.
![Braj Raj Utsav & Hunar Haat: मथुरा में सीएम Yogi Adityanath ने साधु-संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया, परोसा गया गुलाब जामुन, हलवा Mathura: CM Yogi Adityanath along with sages and sages also inaugurated 'Hunar Haat' and 'Brajraj Utsav', Braj Raj Utsav & Hunar Haat: मथुरा में सीएम Yogi Adityanath ने साधु-संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया, परोसा गया गुलाब जामुन, हलवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/bcbda2e76feebe8b244bc13251c46f66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को ब्रजरज उत्सव में भाग लेने के लिए वृंदावन पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले वृंदावन स्थित टीएफसी सेंटर पहुंचे यहां उन्होंने साधु-संतों के साथ मुलाकात की और उन्हें सम्मानित कर उनका आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद सीएम योगी ने 500 साधु-संतों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. यहां से सीधे मुख्यमंत्री बृज उत्सव का शुभारंभ करने के लिए निकल गए.
भोजन में परोसा गया हलवा, गुलाब जामुन आदि
सीएम योगी ने साधु-संतों के साथ जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान भोजन में मूंग दाल का हलवा, गुलाब जामुन, खीर, बूंदी के लड्डू, पूड़ी, कचौड़ी, रायता, गोभी आलू की सब्जी आदि परोसी गई. मुख्यमंत्री को सामूहिक भोजन करते देख साधु-संत भी काफी उत्साहित नजर आए. साधु-संतों के साथ समागम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रज उत्सव का शुभारंभ करने निकल गए.
जनपद मथुरा में 'ब्रजरज उत्सव-2021 में पूज्य संत जनों के साथ प्रसाद ग्रहण... pic.twitter.com/RxbD9COgjY
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) November 10, 2021
सीएम योगी ने 31वें "हुनर हाट" और ब्रजरज उत्सव’ का शुभारंभ किया
सीएम योगी ने यहां 31वें "हुनर हाट" और ब्रजरज उत्सव’ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतिभा जाति, मत, मजहब की मोहताज नहीं होती. उन्होंने कहा कि, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में हमें कुछ मंत्र दिए थे. मोदी जी ने हर एक व्यक्ति के जीवन और जीविका को बचाने के संकल्प के साथ काम किया. उन्होंने "आत्मनिर्भर भारत" का नारा दिया.’’
ब्रज क्षेत्र में हुए कई विकास कार्यों का उल्लेख किया
सीए योगी ने ब्रज क्षेत्र में हुए कई विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. इसमें कोई कोताही नहीं हो सकती.’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "हुनर हाट" के हस्तशिल्पी एवं कारीगर, मोदी जी की "आत्मनिर्भर भारत" की परिकल्पना को साकार करते हैं. हमारा भारत हस्तशिल्पी एवं कारीगरी की कला में समृद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘भारत की दस्तकारी, शिल्पकारी सदियों पुरानी है। "हुनर हाट" के दस्तकार, शिल्पकार पीढ़ी दर पीढ़ी इस कला को हमारे सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. इस कला का सम्मान किया जाना चाहिए, इस कला को समाहित किया जाना चाहिए.’’
सीएम योगी ने “मेरा गांव मेरा देश" में खटिया पर बैठ विभिन्न पकवानों का जायका लिया
योगी आदित्यनाथ ने "हुनर हाट" में "विश्वकर्मा वाटिका" का भ्रमण भी किया और महान स्वतंत्रता सेनानी राजा महेंद्र प्रताप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने "मेरा गांव मेरा देश" में खटिया पर बैठ कर विभिन्न पकवानों का जायका भी लिया. उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, संसद सदस्य हेमा मालिनी, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और कई अन्य लोग मौजूद रहे.
19 नवंबर तक "ब्रज रज महोत्सव"
बता दें कि ब्रज की सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 10 नवंबर से 19 नवंबर तक "ब्रज रज महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है. "हुनर हाट" द्वारा विभिन्न परंपरागत, लोक नृत्य, सांस्कृतिक, भजन एवं ब्रज संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
UP News: योगी सरकार ने दी ‘मातृभूमि योजना’ को मंजूरी , जानें क्या हैं इसके फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)