UP News: मथुरा CMO ऑफिस में बड़ी लापरवाही, क्लोरीन गैस रिसाव से आधा दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ी
Mathura News: मथुरा के CMO डॉ. अजय कुमार वर्मा ने कहा हमें एक अजीब सी गंध महसूस हुई. अग्निशमन विभाग को बुलाया गया, उन्होंने हर चीज का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रित किया.
UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय परिसर में एक हैरतअंगेज घटना घटित हुई. यहां शुक्रवार को सुबह 11 बजे के करीब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय परिसर में बने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गई और एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ रही कुछ छात्राएं क्लोरीन गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गई.
फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों का दम घुटने लगा और लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत भी बताई. जिसके कारण कर्मचारी और अधिकारी अपने कार्यालय छोड़ बाहर भाग खड़े हुए. वहीं मथुरा के CMO डॉ अजय कुमार वर्मा का कहना है कि क्लोरीन गैस के रिसाव होने पर अग्निशमन विभाग को बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया.
#WATCH मथुरा के CMO डॉ. अजय कुमार वर्मा ने कहा, "कल हमें एक अजीब सी गंध महसूस हुई। अग्निशमन विभाग को बुलाया गया, उन्होंने हर चीज का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रित किया। आज सुबह 11 बजे से फिर से गंध आने लगी। अग्निशमन विभाग ने समस्या का पता लगाया... कुछ छात्र चिंतित थे,… https://t.co/BjpRw42fNV pic.twitter.com/NeHc9uZEWU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
नियंत्रण में है स्थिति: CMO
उन्होंने बताया कि 'कल हमें एक अजीब सी गंध महसूस हुई. अग्निशमन विभाग को बुलाया गया, उन्होंने हर चीज का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रित किया. आज सुबह 11 बजे से फिर से गंध आने लगी. अग्निशमन विभाग ने समस्या का पता लगाया. कुछ छात्र चिंतित थे, उन्हें बाहर लाया गया. उनमें से कुछ ने चिंता के कारण उल्टी कर दी लेकिन वे सभी स्थिर हैं. हम उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन वे सभी स्थिर हैं. यह एक पुराना पंपिंग स्टेशन था और सिलेंडर खाली थे.'
नहीं बरती गई लापरवाही: CMO
बता दें कि मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय परिसर में रखे एक सिलेंडर से क्लोरीन गैस रिसाव की घटना सामने आई है. जिसमें कम से कम 10 नर्सिंग छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. वहीं पुराना पंपिंग स्टेशन खराब पड़ा था. जहां से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है.
यह भी पढ़ेंः
I.N.D.I.A गठबंधन को छोड़ PDA का राग क्यों अलाप रहे हैं अखिलेश यादव? कांग्रेस को लेकर फिर तल्ख तेवर