Jinnah Controversy: कांग्रेस नेता ने जिन्ना को बताया देश का गद्दार, कहा- अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दे भगवान
UP Politics: अखलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ से मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करने पर प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने कहा कि जिन्ना देश का गद्दार है, उसका कभी समर्थन नहीं हो सकता है.
Pramod Krishnam Mathura Visit: कांग्रेस (Congress) की प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) में आज वृंदावन (Vrindavan) पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है. यूपी में माफिया राज है, किसान विरोधी सरकार है, जिसने यूपी को बर्बाद कर दिया है. इस सरकार को उखाड़ फेंकना है और प्रियंका के नेतृत्व में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. सभी जिलों में प्रतिज्ञा यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ है.
शिवपाल यादव से चल रही है बात
प्रमोद कृष्णम ने ये भी कहा कि यूपी से जो सियासी दल या नेता योगी सरकार को उखाड़ने में साथ देगा, हम उसका स्वागत सम्मान करेंगे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव से हमारी बात चल रही हैं, वो कांग्रेस के संपर्क में हैं, बहुत जल्द बड़ा फैसला होगा. प्रमोद कृष्णम ने ये भी कहा कि अखलेश यादव अपने चाचा का सम्मान करते तो ये दिन नहीं आते.
UP Politics: जिन्ना की तारीफ पर भड़के मंत्री, बोले- बचपना करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अखिलेश
अखिलेश को सद्बुद्धि दे भगवान
अखलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ से मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की तारीफ करने पर प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने कहा कि जिन्ना देश का गद्दार है, उसका कभी समर्थन नहीं हो सकता है. अखलेश यादव से निवेदन और आग्रह करना चाहूंगा, साथ ही प्रार्थना करूंगा भगवान अखिलेश को सद्बुद्धि दे.
किसान विरोधी है बाजेपी सरकार
इसी दौरान पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की विरोधी है. जितने भी वादे इस सरकार ने किए, वो पूरे नहीं किए. ना 15 लाख रुपए आए और ना ही नौकरियां दी गईं. महंगाई चरम पर है, आम जनता परेशान है. जफर अली नकवी ने ये भी कहा कि प्रियंका गांधी चाहती हैं कि आपस में भाईचारा और मोहब्बत हो. महिलाओं को हम 40 प्रतिशत जगह देंगे.
ये भी पढ़ें: