Yati Narsinghanand On Hindu Population: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाज़ियाबाद (Ghaziabad) जिले के डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद (Yati Narsinghanand) ने हिन्दुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की है, ताकि भारत (India) को आने वाले दशकों में ‘हिन्दू विहीन’ राष्ट्र बनने से रोका जा सके.
हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा हुए विवादित महंत ने गुरुवार को गोवर्धन में कहा कि गणितीय गणना कहती है कि 2029 तक एक गैर-हिन्दू प्रधानमंत्री बन जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर एक बार कोई गैर-हिन्दू प्रधानमंत्री बन गया तो 20 साल में यह देश ‘हिन्दू विहीन’ बन जाएगा. यति नरसिम्हानंद ने आगे कहा कि हिंदुत्व को जगाने के लिए श्रीकृष्ण की भूमि पर 12 से 14 अगस्त तक ‘धर्म संसद’ का आयोजन किया जाएगा.
UP CMO का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद कुछ घंटों के भीतर हुआ रिकवर, हैकर्स ने किए थे कई ट्वीट्स
विवादित बयान में पहले ही जा चुके हैं जेल
गौरतलब है कि इससे पहले महंत के खिलाफ हरिद्वार में अल्संख्यकों के विरुद्ध कथित रूप से विवादित बयान के चलते जेल जाना पड़ा था तथा वे गत माह ही जेल से रिहा हुए थे. रिहा होने के बाद वे दिल्ली के बुराड़ी में भी कुछ इसी प्रकार का बयान दे चुके हैं.
डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद गुरुवार को गोवर्धन पहुंचे और गिरिराज तलहटी में गिरिराज जी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद रमणरेती आश्रम में संतों के साथ अगस्त में होने वाली धर्म संसद को लेकर चर्चा की.