Mathura News: मथुरा में चलती ट्रेन से कूदकर फरार हुआ कपल, रिमांड पर ले जा रही पुलिस को ऐसे दिया 'चकमा'
UP News: ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जा रहे कपल मथुरा में चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. दोनों कुछ महीने पहले भाग गए थे और उन्हें उत्तराखंड के रुद्रपुर से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था
Mathura News: ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जा रहे कपल मथुरा में चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. दोनों कुछ महीने पहले भाग गए थे और उन्हें उत्तराखंड के रुद्रपुर से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. इनके खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, रामपुर जिले का 25 वर्षीय शख्स राहुल सिंह सितंबर 2021 में नासिक की एक 14 वर्षीय लड़की के साथ भाग गया था. लड़की के पिता ने इस संबंध में नासिक के अंबाद पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को रुद्रपुर से लड़की के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मंगला एक्सप्रेस ट्रेन से नासिक ले जा रही थी, लेकिन वे मथुरा के कोसी कलां स्टेशन पर भागने में सफल रहे. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
जीआरपी इंस्पेक्टर ने दी ये जानकारी
प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने वॉशरूम जाते समय कांस्टेबलों को धक्का दिया था और कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चलते वक्त ट्रेन से कूद कर भाग गए थे. वे पुलिस कर्मियों के साथ ट्रेन के बी-3 कोच में यात्रा कर रहे थे. जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने कहा कि दोनों राज्यों की पुलिस अब कपल की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-