Mathura News: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में सर्वे कमिश्नर की नियुक्ति पर आज आ सकता है फैसला, इन लोगों ने दायर की है याचिका
Mathura Dispute : इस याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में कमिश्नर नियुक्त कर सर्वे कराने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी हैं.
![Mathura News: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में सर्वे कमिश्नर की नियुक्ति पर आज आ सकता है फैसला, इन लोगों ने दायर की है याचिका Mathura Court Decision may come today on appointment of Survey Commissioner for Shri Krishna Janmabhoomi and Shahi Idgah dispute Mathura News: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में सर्वे कमिश्नर की नियुक्ति पर आज आ सकता है फैसला, इन लोगों ने दायर की है याचिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/96d0f3b12353cefc91fb687ab8d5aecb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mathura: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में दिनेश चंद्र शर्मा और जितेंद्र सिंह (विनेश) की ओर से दायर वाद पर वहां की एक अदालत फैसला सुना सकती है. इस याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में कमिश्नर नियुक्त कर सर्वे कराने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में मथुरा की अदालत में अब तक 12 से अधिक वाद हो चुके हैं. इस याचिका पर मथुरा की अदालत ने 23 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
याचिकाकर्ताओं की क्या दलील है
याचिकाकर्ता अखिल भारत हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने की मांग है कि कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद में मंदिर के चिन्हों के सत्यापन के लिए आयुक्त की नियुक्ति की जाए.इस मामले को लेकर ही कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील देवकीनंदन शर्मा और दीपक शर्मा ने पैरवी की है. उन्होंने बताया कि इस याचिका पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई.याचिकाकर्ताओं ने अदालत के द्वारा नियुक्त आयुक्त के माध्यम से ईदगाह का सर्वेक्षण कराने की मांग की है. उनका कहना है कि अदालत का फैसला आने के बाद अगली कार्रवाई पर फैसला किया जाएगी.
दरअसल मथुरा का श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद 13.37 एकड़ जमीन के मालिकाना हक का है.इसमें से 10.9 एकड़ जमीन कृष्ण जन्मस्थान के पास और 2.5 एकड़ जमीन शाही ईदगाह मस्जिद के पास है.बीते साथ इस विवाद की चर्चा तब शुरू हुई जब अखिल भारत हिंदू महासभा ने ईदगाह मस्जिद के अंदर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित करने और उसका जलाभिषेक करने का ऐऐलान किया था.लेकिन हिंदू महासभा ऐसा कर नहीं कर पाया था.
मथुरा का विवाद क्या है
मथुरा विवाद में हिंदू पक्ष का दावा है कि काशी और मथुरा में औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाकर वहां मस्जिद बनवाई थी.औरंगजेब ने 1669 में काशी में विश्वनाथ मंदिर तुड़वाया था और 1670 में मथुरा में भगवा केशवदेव का मंदिर तोड़ने का फरमान जारी किया था.इसके बाद काशी मे ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद बना दी गई.सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरिशंकर जैन,विष्णु शंकर जैन और रंजना अग्निहोत्री समेत कुछ और लोगों ने मथुरा की अदालतों में वाद दायर किया है.
ये भी पढ़ें
Etah News: एटा में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)