मथुरा. मथुरा की एक अदालत ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य जगहों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट की कथित साजिश रचने के आरोप में पीएफआई के दो सदस्यों को पेशी का वारंट जारी किया है. बता दें कि बम विस्फोट की साजिश के मामले में दोनों सदस्य पिछले महीने गिरफ्तारी के बाद से लखनऊ की जेल में बंद हैं.


एसटीएफ की अर्जी पर जारी किया वारंट
सरकारी वकील शिवराम सिंह ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पांडे ने केरल निवासी पीएफआई कार्यकर्ताओं अनशाद बदरुद्दीन और फिरोज खान के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया. उन्होंने दोनों को आठ मार्च को उनकी अदालत में पेश करने को कहा. उन्होंने आगे बताया कि अदालत ने उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की अर्जी पर दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया.


गौरतलब है कि हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश रचने और राजद्रोह के आरोप में पीएफआई के 4 सदस्यों अतीकुर्रहमान, मोहम्मद आलम, कप्पन सिद्दीकी और मसूद अहमद को मथुरा जेल से एसटीएफ ने अपनी कस्टडी में लिया था.


इसे भी पढ़ेंः


जहां गलत हो रहा हो वहां बिल्कुल चुप मत रहिए..- महिलाओं को लेफ्टिनेंट जनरल Madhuri Kanitkar का संदेश


Bihar News: चोरी की मोबाइल के साथ पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान