Mathura News: डीएसपी सहित 15 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जानिए क्या था मामला
मथुरा की एक अदालत ने वर्ष 2018 के एक मामले में तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष और पुलिस चौकी प्रभारी सहित 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Mathura News: मथुरा की एक अदालत ने 15 पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. अदालत ने वर्ष 2018 के एक मामले में तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष और पुलिस चौकी प्रभारी सहित 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
ये था मामला
याचिकाकर्ता सुभाष चंद्र रुहेला के अधिवक्ता दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया,‘‘ यह मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2018 का है. मेरे मुवक्किल की पुलिस चौकी बिरला मंदिर क्षेत्र स्थित साड़ी कारखाने को प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने 20 अप्रैल 2011 को प्रदूषण मानक पूरे न कर पाने के आरोप में सील कर दिया था. जिसके बाद कुछ लोगों 13 जुलाई 2018 को उक्त फैक्टरी को ढहा रहे थे.’’
रोकने की बजाय तोड़ने में सहयोग किया
शर्मा ने बताया कि रुहेला द्वारा सूचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन, फैक्टरी को ढहाने से रोकने के बजाय उसे तोड़ने और सामान लूटने में सहयोग किया. उन्होंने बताया कि इसी मामले में, शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार यादव ने फैसला सुनाते हुए तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक (शहर) विजय शंकर मिश्र, गोविंद नगर थाना प्रभारी बैजनाथ, बिरला मंदिर पुलिस चौकी प्रभारी जय सिंह राणा व एक दर्जन आरक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: