Mathura Crime: मथुरा में चलती कार में सामूहिक रेप की पीड़िता से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन ने अंडर प्रेशर ले रखा है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का भाई सही तरीके से बात नहीं कर पा रहा है. पुलिस की मौजूदगी में हमारी मुलाकात हुई. हम चाहते हैं कि पीड़िता को पुलिस में नौकरी मिले और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिले. आपको बता दें पीड़िता के पिता की कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में मौत हुई थी.


पीड़ित परिवार को 12 लाख रुपए देने की योगी सरकार ने घोषणा कर दी है. वहीं, मुख्य आरोपी तेजवीर और उसके कार के चालक दिगंबर को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है. आपको बता दें घटना 23 नवंबर की है. पीड़िता दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर आगरा से मथुरा लौट रही थी, तभी अपने फेसबुक दोस्त के साथ वह कार में सवार होकर आ रही थी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. 


पीड़िता ने दो दिन पहले की थी जहर खाने की कोशिश 


आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते पीड़िता ने दो दिन पूर्व जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस उसी वक्त पीड़िता से कुछ पूछताछ के लिए पहुंची थी. आनन-फानन में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है , जिसका मथुरा के केडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल में ही आज कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता के भाई से मुलाकात की और सरकार पर कई सवाल खड़े किए. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर, महेश पाठक ,पंखुड़ी पाठक और ममता राजपूत थी.


मथुरा एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने दी ये जानकारी  


मथुरा एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की का कोर्ट में बयान करा दिया गया है. लड़की का मेडिकल करा दिया गया है और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया गया है और दोषियों को कोर्ट के माध्यम से भी कठोर सजा दिलवाने का काम किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा


UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान, दिए ये निर्देश