Mathura Crime News: मथुरा पुलिस (Mathura Police) के लिए इन दिनों पत्थर गैंग बड़ी चुनौती बना हुआ है. छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस पत्थर गैंग का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर इस गैंग ने आतंक मचा रखा है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस अभी भी धूल में लाठी भांजती दिखाई दे रही है. ये पत्थर गैंग यमुना एक्सप्रेस वे आने जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता है और यहां से गुजरने वाली कारों पर पत्थर मारकर लूट की वारदात को अंजाम देता है.

  


जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे का 80 किलोमीटर का क्षेत्र आता है, जिसमें मथुरा के 7 थाना सुरीर, नौहझील, मांट, राया, जमुनापार, महावन और बलदेव थाना क्षेत्र आते हैं. पत्थर गैंग इन दिनों इन इलाकों में बहुत ज्यादा सक्रिय हैं. ये बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे गुजरने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाते हैं और उनकी कारों पर पत्थर मारते हैं. गाड़ी पर पत्थर लगने की आवाज के बाद जब कार चालक गाड़ी रोककर देखने की कोशिश करता है तो अचानक इस पत्थर गैंग के सदस्य उस पर धावा बोल देते हैं और उसे घेरकर तमंचे के बल पर लूटपाट करते हैं. 


यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थर गैंग का आतंक 


यमुना एक्सप्रेसवे पर पत्थर गैंग 29 मई से लगातार लूट की कई वारदातों को अंजाम दे रहा है. जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पत्थर गैंग को पकड़ने के लिए मथुरा पुलिस की ओर से कई टीमों को गठन किया गया है. इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. सुरक्षा के लिए चार पीआरवी, यमुना एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग की गाड़ियां, दो चेतक तैनात की गई है. बावजूद इसके पत्थर गैंग को लेकर पुलिस के हाथ अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: हनुमान गढ़ी के संतों ने दी साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को चुनौती, कहा- 'अब ये मेडल..'