Mathura : श्रद्धालु से लूटपाट करने वाले दो बदमाश पुलिस की मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, कई मामलों में हैं आरोपी
यूपी के मथुरा में पति-पत्नी के मंदिर से लौटने के दौरान उनसे लूटपाट करने के आरोपी दो बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इन बदमाशों पर कई मामले पहले से भी दर्ज हैं.
![Mathura : श्रद्धालु से लूटपाट करने वाले दो बदमाश पुलिस की मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, कई मामलों में हैं आरोपी mathura criminal Jimmy and suresh arrested for assaulting and robbing devotee ann Mathura : श्रद्धालु से लूटपाट करने वाले दो बदमाश पुलिस की मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, कई मामलों में हैं आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/70f11cc7461e4156377ab6000b3731bb1658049590_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मथुरा (Mathura) में श्रद्धालु से लूटपाट मामले में पुलिस ने देर रात मुठभेड़ (Encounter) को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के कासिमपुर अंडरपास के पास हुई है. बदमाश से मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस को देखकर चला दी गोली
पिछले दिनों बलदेव क्षेत्र में मंदिर से लौट रहे पति-पत्नी से बदमाश ने लूटपाट की थी. मथुरा एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना बलदेव पुलिस,सर्विलांस और एसओजी की टीम को जांच के लिए लगाया था. पुलिस को कासिमपुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान दो लोग बाइक पर आते दिखे. पुलिस को देखकर बदमाश हड़बड़ाहट में गिर गए और फिर पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें जिम्मी चौधरी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने जिम्मी और उसके साथी सुरेश को अरेस्ट कर लिया.
पति-पत्नी से बीच सड़क मारपीट कर की लूटपाट
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को बलदेव थाना क्षेत्र में सीताराम गौतम और उनकी पत्नी को बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका. उनके साथ मारपीट की और सोने की ईयररिंग और नकद छीन लिए. उस दौरान वहां खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया गया लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि जिम्मी चौधरी पर 14 और सुरेश पर 8 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने लूट का सामान उनसे जब्त कर लिया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Amroha: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने RPF पर लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)