मथुरा: सीआरपीएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, आत्महत्या की वजह का पता नहीं
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. जवान ने खुदकुशी उस वक्त की जब वो ड्यूटी पर था.
![मथुरा: सीआरपीएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, आत्महत्या की वजह का पता नहीं Mathura CRPF jawan suicide shot himself on duty ann मथुरा: सीआरपीएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, आत्महत्या की वजह का पता नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/17011326/crpf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा: शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर सीआरपीएफ और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में जवान को घायल अवस्था में निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.
गोली मारकर की आत्महत्या जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार क्षेत्र में जिलाधिकारी आवास रोड पर सीआरपीएफ बी16 बटालियन में तैनात राजस्थान करौली निवासी विजय कुमार मीणा ने सोमवार दोपहर कैंप की चेकपोस्ट पर ड्यूटी के दौरान रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली जवान के माथे से आर-पार हो गई. गोली की आवाज सुनते ही बटालियन में तैनात पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में उसको निजी हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना की सूचना पर एसपी सिटी उदय शकर सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार, सदर बाजार प्रभारी सतपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों ने जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के मुताबिक मृतक की साल 2013 में भर्ती हुई थी और 2018 से मथुरा में तैनात थे.
ये भी पढ़ें:
देश में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए बदनाम है मेरठ का ये इलाका, जानें- सीएम योगी ने क्या कहा
शाहजहांपुर: सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, घुमाने के बहाने ले गया था युवक, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)