मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात सोमवार को फिर शुरू हो गया. एक दिन पहले एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस खंड पर यातायात बाधित हो गया था. एक रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी.


दरअसल, छत्तीसगढ़ में भिलाई से गाजियाबाद जा रही एक ट्रेन के चार डिब्बे रविवार सुबह लगभग दस बजे वृंदावन रोड और अजहाई स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए. हालांकि, इस घटना में जान-माल की हानि होने की पुष्टि नहीं हुई. लेकिन डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया.


उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) एस के श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए मुख्य सुरक्षा अधिकारी के तहत एक पैनल का गठन किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि 27 घंटे तक लगातार काम करने के बाद यातायात बहाल हो सका.


ये भी पढ़ेंः


यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन का उल्लंघन, नोएडा में जांच के दौरान 19 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार


यूपीः कोरोना संकट के बीच लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद में मेट्रो दौड़ने को तैयार, यात्रा से पहले जान लें ये बातें