UP Election 2022: सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, जानें- सांसद हेमा मालिनी ने क्या कहा?
UP Elections: यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि वे यहां से लड़ेंगे तो भी अच्छा है, नहीं लड़ेंगे तो भी अच्छा है.
![UP Election 2022: सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, जानें- सांसद हेमा मालिनी ने क्या कहा? Mathura Discussion of CM Yogi Adityanath contesting from Mathura intensifie MP Hema Malini reacted ANN UP Election 2022: सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, जानें- सांसद हेमा मालिनी ने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/bc05d2e11d2bb66bb5f0e17c2cb2a58a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसे में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत के दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'लड़ेंगे तो भी अच्छा है, नहीं लड़ेंगे तो भी अच्छा है. फर्क इतना नहीं पड़ेगा क्योंकि उनकी मर्जी है.'
हेमा मालिनी ने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री क्या करने वाले हैं, हमें नहीं मालूम लेकिन ऐसा सुनने में आया है कि मथुरा से लड़ सकते हैं. मथुरा के लिए यह बहुत ही अच्छी बात है. उन्होंने मथुरा के लिए बहुत किया है. लड़ते हैं तो भी अच्छी बात है और नहीं लड़ते हैं तो भी अच्छी बात है. बाकी लोगों को शायद लड़ाएंगे.'
सीएम योगी के चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात
ये पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री को चुनाव अयोध्या से लड़ना चाहिए या मथुरा से, इसपर सांसद ने कहा कि उन्हें कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए क्योंकि वह मुख्यमंत्री पद पर रहे हैं और वैसे बाकी लोगों को वह लड़वाकर सब कुछ करें तो ठीक है. उनसे आगे पूछा गया कि अगर मुख्यमंत्री मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो पश्चिमी यूपी के नाराज किसानों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की जा सकती है इसको आप किस तरह देखते हैं. इसपर हेमा मालिनी ने कहा कि जैसे योगी आदित्यनाथ यूपी के लिए इतना अच्छा कर रहे हैं. हर तरफ से हर जगह पीएम मोदी पूरे देश के लिए कर रहे हैं. वह सब कुछ संभाल लेंगे. बाकी पीएम मोदी डिसाइड करेंगे कि किसको लड़ना है, किसको नहीं लड़ना.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)