Mathura Corona Update: मथुरा की जिला अदालत में 6 लोग कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए किया गया बंद
Mathura Corona Update: मथुरा में जिला अदालत में काम करने वाले 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद यहां की दो अदालतों को दो दिन की लिए बंद कर दिया गया है.
Mathura Corona Update: यूपी के मथुरा में कोरोना ने जिला अदालत के अंदर तक दस्तक दे दी है. यहां पर काम करने वाले पांच कर्मचारी और एक न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद यहां की दो अदालतों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. संक्रमित पाए गए सभी कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे हुए थे, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने कोर्ट को बंद करने का फैसला लिया.
जिला अदालत में कोरोना की एंट्री
डीजीसी (सिविल) संजय गौड़ के मुताबिक मथुरा की अदालत में छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद कोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि "सोमवार को जिला अदालत में एक न्यायिक अधिकारी और पांच कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया, उस समय वो ड्यूटी पर थे." इसके बाद प्रशासन ने फौरन अदालत को बंद करने का फैसला लिया ताकि सैनेटाइजेशन करवाया जा सके.
दो दिन तक बंद रहेगी अदालत
अधिकारियों के मुताबिक अदालत में कोरोना की एंट्री के बाद दो दिन तक कोर्ट को बंद रखने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत मंगलवार और बुधवार को अदालत बंद रहेंगी. अदालत के जरुरी कार्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरा किया जाएगा. जिला न्यायाधीश राजीव भारती के आदेश पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव