UP News: मथुरा (Mathura) के गोवर्धन (Govardhan) तहसील में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जहां पर अपात्र महिलाओं की विधवा पेंशन (Widow Pension) बनवा दी गई है. अब फर्जी दस्तावेज से विधवा पेंशन जारी करने के मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी (District Probation Officer) ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में गोवर्धन एसडीएम (SDM) को जांच के लिए पत्र लिखा गया था.


क्या है मामला?
गोवर्धन क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व फर्जी दस्तावेज से अपात्र महिलाओं को विधवा पेंशन जारी करने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया था. कस्बा राधा कुंड में करीब दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाओं को विधवा पेंशन दी जा रही थी जिनकी शादी भी नहीं हुई. उन्हें फर्जी दस्तावेजों में विधवा दर्शा कर पेंशन दिलाई जा रही थी.


UP: पांच जून से यूपी दौरे पर होंगे MNS प्रमुख राज ठाकरे, CM योगी से भी करेंगे मुलाकात, बारह स्पेशल ट्रेनें बुक


कैसे हुआ खुलासा?
यह मामला संज्ञान में जब आया तब पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की. जिसके बाद यह तथ्य सामने निकल कर आया कि राधा देवी नामक महिला का पति जीवित है. इसके साथ ही एक अन्य महिला के पति को भी मृत दर्शा करके विधवा पेंशन दिलाई जा रही थी. इस मामले के संज्ञान में आते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी श्याम कुमार रस्तोगी ने बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित शिकायतों के संबंध में एसडीएम गोवर्धन को लिखित में पत्र जारी कर दिया गया है. 


होगी सख्त कार्रवाई
इस मामलें में अति शीघ्र ही ऐसे लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी. उनसे पेंशन की रिकवरी भी की जाएगी. जिन लोगों ने कूट रचित दस्तावेज बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है उन सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के लिए भी शासन को पत्र लिखा जाएगा. जिससे कि आने वाले समय में कोई भी ऐसी हरकत दोबारा ना कर सके. 


ये भी पढ़ें-


Eid 2022: मेरठ में प्रशासन के निर्देश पर मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील- सड़कों पर ना पढ़ें ईद की नमाज