मथुरा हादसे की जांच के लिए समिति गठित, पानी की टंकी ढहने से दो लोगों की हुई है मौत
Mathura Water Tank Collapses: मथुरा में पानी की टंकी ढहने की घटना में मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अब इस मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है.
UP News: मथुरा नगर के आबादी वाले क्षेत्र में पानी की टंकी ढहने की घटना की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गयी है जो कि एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
थाना कोतवाली क्षेत्र में बीएसए डिग्री कॉलेज के पीछे उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कॉलोनी कृष्णा विहार में जल निगम द्वारा निर्मित ढाई लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी रविवार शाम अचानक ढह गयी. इस घटना में मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि समिति में आगरा स्थित जल निगम के नगरीय निर्माण मंडल के अधीक्षण अभियंता, मथुरा के लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता और मथुरा-वृन्दावन नगर निगम (निर्माण इकाई) के अधिशासी अभियंता को भी शामिल किया गया है. सूत्रों ने बताया कि यह समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी. उन्होंने बताया कि यह टंकी गंगाजल पेयजल परियोजना के तहत जल निगम द्वारा छह करोड़ रुपये की लागत से तीन साल पहले ही बनवाई गई थी.
वहीं मथुरा टंकी गिरने की घटना का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिया था. इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख की तत्काल सहायता प्रदान करने को कहा था और गंभीर घायल को पचास हजार की मदद का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और बचाव व राहत कार्य की निगरानी में जुट गए थे.
'गर्व है कि हम हिंदू हैं...शहजादे को कैसे समझ आएगी', राहुल गांधी के बयान पर बोले सीएम योगी