बरेली के बाद मथुरा के डीएम नवनीत चहल एबीपी गंगा के कॉन्क्लेव से जुड़े. उन्होंने बताया कि मौजूदा हाल में 16 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19100 थी. डीएम नवनीत चहल ने बताया कि मथुरा में अभी 2711 एक्टिव केस हैं, लगभग दो हजार केस होम आइसोलेशन में है. 


उन्होंने बताया कि हमने कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर को आधुनिक बनाया है. इसमें 10 लाइन हैं और 51 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इसके साथ ही यहां डॉक्टरों को भी तैनात किया है. बेड की उपलब्धताा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इस समय जनपद में संक्रमण दर करीब दस प्रतिशत के आसपास है. हमने जनपद में पांच जोन बनाए हैं, इसके साथ ही तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए हैं. 


ग्रामीण इलाकों में दिया जा रहा है विशेष ध्यान- डीएम
उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर बनी निगरानी समितियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. लक्षण दिखने पर तुरंत मेडिकल किट दी जा रही है. पोस्ट कोविड को भी हमारे डॉक्टर बारीकी से देख रहे हैं. प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में मरीजों में अच्छा इलाज दिया जा रहा है. नगर निगम, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों को अंतिम संस्कार के लिए सक्षम हैं. शासन से भी आदेश है कि किसी को अंतिम संस्कार के लिए किसी को पैसे ना देने पड़ें. इसकी मॉनीटरिंग भी लगातार की जा रही है. 


"मथुरा में पर्याप्त मात्रा में दवा"
मुथरा में इस वक्त पर्यााप्त मात्रा में रेमडिसिविर दवा है, शुरुआत में जरूर कुछ सप्लाई डिमांड की दिक्कत आयी थी, लेकिन अभी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.


ये भी पढ़ें:


DM e-कॉन्क्लेव Live Updates: आपदा काल में abp गंगा का अभियान, UP के 75 DM बता रहे हैं कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'


Coronavirus in UP: बरेली के डीएम नीतीश कुमार DM e-कॉन्क्लेव  में क्या बोले?