Explosion in Plastic Waste Plant: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जनपद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. जब यहां के यमुना (Yamuna) पार स्थित नगर निगम के प्लास्टिक कचरा संयंत्र (Plastic Waste Plant) में जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके की वजह से इस संयंत्र में काम कर रहे 5 मजदूरों  समेत 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें एक संयंत्र का ऑपरेटर है और 5 मजदूर शामिल हैं. सभी घायलों को दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे (Delhi Agra National Highway) पर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं.  


प्लास्टिक संयंत्र धमाके में 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे 


पुलिस के मुताबिक (Mathura Police) प्लास्टिक कचरा संयंत्र में ये हादसा उस वक्त हुआ जब नगला कोल्हू स्थित प्लास्टिक कचरे से ईंधन बनाने के संयंत्र में बने एक कार्बन बॉक्स (Carbon Box) में जोरदार तरीके से धमाका हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसकी चपेट में आने से संयंत्र के ऑपरेटर अतुल श्रीवास्तव और उनके अलावा पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. 


Lalitpur Rape Case: थाने में नाबालिग से रेप पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 4 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया


इस दुर्घटना की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी, वो तत्काल मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज किया जा रहा है. इन सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Lalitpur Rape Case: थाने में नाबालिग से रेप पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 4 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब