Mathura Fire: मथुरा की फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
Mathura Fire News: मथुरा में लगी आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने का काम जारी है. मथुरा में
Mathura Factory Fire: उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण आग लगने की खबर है, यह आग रसिक प्रोडक्ट फैक्ट्री के बाहर लगी है. इस आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने का काम जारी है. इस हादसे को लेकर फायर स्टेशन अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस और लगभग 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग नियंत्रण में है, आंधी आने के कारण आग काफी बढ़ गई थी. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
एफएसओ नरेश कुमार सिंह ने कहा कि शाम करीब साढ़े सात बजे हमें सूचना मिली कि मथुरा की रसिक प्रोडक्ट फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आज शाम अचानक आई आंधी के कारण फैक्ट्री के बाहर पड़े कबाड़ कार्डबोर्ड में आग लग गई. तेज आंधी के कारण आग काफी बढ़ गई थी, लेकिन इस पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है.
इससे पहले शुक्रवार को मथुरा के धौली प्याऊ इलाके में एक मेडिकल शॉप में आग लगी थी, हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. इस आग पर सही समय पर काबू पा लिया गया, जिससे लोगों को और काफी नुकसान होने से बचाया जा सका. इस आग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. जब बाजार बंद था तो किसी की नजर दुकान से निकले धुएं पर गई और उसने दुकान के मालिक को इसकी जानकारी दी. हालांकि कुछ ही देर बाद आग की लपटों ने पूरी दुकान को घेर लिया और इस आग की जानकारी मिलने ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची.
UP Politics: अखिलेश यादव के आरोपों पर योगी के मंत्री का पलटवार, जानें- क्या बोले संजय निषाद.