Mathura Fire Incident: दिवाली पर मथुरा के थाना राया क्षेत्र स्थित पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई. आग ने देखते-देखते कई दुकानों को चपेट में ले लिया. हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने आठ लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.


एक पटाखा दुकान से लगी आग फैली


आपको बता दें कि आज रविवार को जिला प्रशासन की तरफ से पटाखे की दुकानों को एकांत जगह पर लगाया गया है. दुकानदारों को अग्निशमन विभाग से परमिशन लेने के बाद दुकान लगाने का निर्देश था. दुकान में आग बुझाने के उपकरण रखने की भी हिदायत दी गई थी. बताया जा रहा है दुकानों में उपकरण नहीं होने की वजह से भी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना में अग्निशमन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. फोन करने के एक घंटे बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. तब तक आग की चपेट में आकर एक दर्जन लोग गंभीर रूप से  झुलस चुके थे. चश्मदीदों का आरोप है कि दमकल कर्मियों के फौरन पहुंचने से आग पर जल्द काबू पा लिया जा सकता. दमकल कर्मियों की लेटलतीफी के कारण आग का दायरा फैल गया.  





शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह-पुलिस


दिवाली होने की वजह से बाजार में काफी चहल पहल थी. लोग पटाखा की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे. अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई. आग ने देखते-देखते कई दुकानों को चपेट में ले लिया. दुकानों के पटाखे फूटने लगे. धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई. हादसे से दुकानदारों को भी बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. दुकानों में लाखों रुपए के पटाखे सजाए गए थे. जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है. घटना में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. 


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, आयोध्या में रामलला के किए दर्शन