मथुरा: गोवर्धन ईदगाह में चार हिंदू युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, शांति भंग की धाराओं में भेजे गए जेल
युवकों द्वारा मस्जिद मे हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया और चालान कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
![मथुरा: गोवर्धन ईदगाह में चार हिंदू युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, शांति भंग की धाराओं में भेजे गए जेल Mathura: four Hindu youths studied in Govardhan Idgah, Hanuman Chalisa, sent to jail under sections of peace मथुरा: गोवर्धन ईदगाह में चार हिंदू युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, शांति भंग की धाराओं में भेजे गए जेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/04145432/youth-hanuman-chalisa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के मुथरा स्थित गोवर्धन इलाके की ईदगाह मस्जिद में चार हिंदू युवकों ने मगंलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया. युवकों द्वारा मस्जिद मे हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया और चालान कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
आरोपी युवकों ने कहा भाईचारा बढाना था मकसद
ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले युवकों के नाम सौरभ लंबरदार, राधव मित्तल, कान्हा और कृष्ठा ठाकुर बताए जा रहे हैं. ये सभी गोवर्धन इलाके के ही रहने वाले हैं. आरोपी युवकों का कहना है कि वे भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने गए थे.
किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं
मामले को लेकर एसएसपी डॉ गौरव ने बताया कि मथुरा जनपद हिंदू-मुस्लिम सौहार्द का प्रतीक है, इसलिए किसी को भी माहौल को खराब करने नहीं दिया जाएगा और जो ऐसा करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है.
मुस्लिम युवकों ने मंदिर परिसर में अदा की थी नमाज इससे पहले ब्रज चौरासी कोस यात्रा करते हुए दो मुस्लिम युवकों ने नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा की थी, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे. इसके बाद यूपी पुलिस द्वारा दोनों युवकों चांद मोहम्मद और फैजल खान को हिरासत में ले लिया गया था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)