Mathura News: सांसद हेमा मालिनी की निधि से खरीदे गए मेडिकल उपकरणों में मिली गड़बड़ी, जांच के लिए बैठाई गई कमेटी
UP News: मथुरा में सांसद हेमा मालिनी की निधि से खराब मेडिकल उपकरण खरीदने का मामला सामने आया है. यहां पीकू वार्ड के लिए खरीदे गये वेंटिलेटर और बेड़ में गड़बड़ी मिली है.
![Mathura News: सांसद हेमा मालिनी की निधि से खरीदे गए मेडिकल उपकरणों में मिली गड़बड़ी, जांच के लिए बैठाई गई कमेटी Mathura Health Department bought poor quality equipment with funds from MP Hema Malini ANN Mathura News: सांसद हेमा मालिनी की निधि से खरीदे गए मेडिकल उपकरणों में मिली गड़बड़ी, जांच के लिए बैठाई गई कमेटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/2b3f5bad234996971f804cb7949e4045_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mathura News: सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) की सांसद निधि से जिला अस्पताल में बने पीकू वार्ड में खराब स्वास्थ्य उपकरण लगाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां लगे हुए बेड, वेंटिलेटर और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स में गड़बड़ी पाई गई है. जिसके बाद इन सभी की जांच करने के लिए एक कमेटी बैठाई गई है.
हेमा मालिनी ने दिए थे 43 लाख रुपए
दरअसल पीकू वार्ड में चल रही इस गड़बड़ी की पोल तब खुली जब मुख्य विकास अधिकारी ने इनकी जांच के आदेश दिए. बता दें कि सांसद हेमा मालिनी ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सांसद निधि से करीब 43 लाख रुपए दिए थे. जिसके तहत एक पीकू वार्ड का निर्माण जिला महिला चिकित्सालय मथुरा में कराया गया है. वहीं जब एबीपी गंगा की टीम ने सीएमओ मथुरा अजय वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक 20 पीकू वार्ड के लिए अपनी सांसद निधि से सहायता दी थी. जिसके बाद पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जरूरी सामान जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया था.
वेरिफिकेशन के बाद लगाए गए थे उपकरण
उन्होंने आगे बताया कि, खरीदने के बाद इन सभी सामानों को सीएमओ द्वारा सामान का वेरिफिकेशन भी किया गया. वेरिफिकेशन के बाद ही पीकू वार्ड के इंचार्ज ने इन सामानों को महिला चिकित्सालय में स्थापित किया था. वहीं भुगतान के लिए एक सत्यापन कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी में 5 सदस्य शामिल हैं. अग्रवाल सत्यापन कमेटी के सत्यापन के बाद भुगतान होना है.अब डीआरडीए और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस पर कार्रवाई करेगा.
UP News: एक और वादा पूरा करेगी योगी सरकार, मजदूरों की बेटियों की शादियों में बढ़ाकर देगी सरकारी शगुन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)