Janmashtami 2022: मथुरा में जन्माष्टमी की धूम, 'नंद के लाल' के दर्शन को देश-विदेश से ब्रजभूमि पहुंचे श्रद्धालु
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मथुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रजधाम पहुंचे हैं. इनमें कई विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं.
![Janmashtami 2022: मथुरा में जन्माष्टमी की धूम, 'नंद के लाल' के दर्शन को देश-विदेश से ब्रजभूमि पहुंचे श्रद्धालु Mathura janmashtami is being celebrated at lord krishnas birth place devotees gathered at main temple Janmashtami 2022: मथुरा में जन्माष्टमी की धूम, 'नंद के लाल' के दर्शन को देश-विदेश से ब्रजभूमि पहुंचे श्रद्धालु](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/5fcbfd9909b612ef11977a595933fae11660920631793208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mathura Janmasthami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के अवसर पर ब्रजभूमि (Brajbhumi) में धार्मिक उत्साह और उमंग के बीच सैकड़ों विदेशियों सहित भारी संख्या में कृष्ण भक्तों ने विभिन्न कृष्ण मंदिरों में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की और धूमधाम से उत्सव में भाग लिया. श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान (Shri Krishna Janmsthan Seva Sansthan) के सचिव कपिल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि देश आज भगवान कृष्ण की 5248वीं जयंती मना रहा है और देश-विदेश के श्रद्धालु इस अवसर पर पूरे दिन से विभिन्न अनुष्ठान में हिस्सा ले रहे हैं.
ढोल और शहनाई के साथ भक्तों ने मनाई जन्माष्टमी
उत्सव में हजारों श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने श्री कृष्ण जन्मस्थान के विशाल प्रांगण में जन्माष्टमी की शुरुआत शहनाई और ढोल की धुन पर नृत्य करते हुए की. कपिल शर्मा ने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित गर्भ गृह वह शुभ स्थान है जहां हजारों साल पहले कृष्ण ने अवतार लिया था. उन्होंने कहा कि भागवत भवन मंदिर में मध्यरात्रि में भगवान के 'अभिषेक' की तैयारी जोरों पर है.
इन मंदिरों में भी जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वृंदावन स्थित प्राचीन राधा रमण मंदिर, राधा दामोदर मंदिर और टेढ़े खंबेवाला मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सक्रियता देखी गई. सबसे अधिक भीड़ राधा रमण मंदिर में थी. बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में शुक्रवार को आधी रात के बाद होने वाले मंगला दर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर के पुजारी ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने कहा, 'यह मंदिर का सबसे शुभ समारोह है जो साल में एक बार होता है.'
मथुरा में किए गए हैं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
द्वारकाधीश मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी और कानूनी सलाहकार राकेश तिवारी ने बताया कि करीब एक घंटे तक चले प्रधान देवता के अभिषेक समारोह के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कई लाख लोगों ने मथुरा, वृंदावन, गोकुल, नंदगांव और गोवर्धन के मंदिरों के प्रमुख देवताओं की पूजा की, वहीं बड़ी संख्या मे लोगों ने शुक्रवार को गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा भी की. मथुरा के प्रमुख चौराहों को विशेष रूप से इस अवसर के लिए सजाया गया है जिससे पूरा शहर उत्सव के रंग में रंगा हुआ है.
दिन में मनाया जाता है यहां जन्मोत्सव
उल्लेखनीय है कि देश-दुनिया में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव रात 12 बजे मनाया जाता है लेकिन वृन्दावन के सप्तदेवालयों में शामिल ठाकुर राधारमण, ठाकुर राधा दामोदर, ठाकुर शाह बिहारी आदि कुछ मंदिर ऐसे हैं, जहां विभिन्न कारणों से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव दिन में मनाया जाता है. पौराणिक चर्चाओं के अनुसार, आचार्य गोपालभट्ट की साधना से प्रसन्न होकर शालिग्राम शिला से ठाकुर राधारमणलालजू ने विग्रह रूप भोर में लिया था, इसलिए मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव दिन में मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)