Jayant Chaudhary Mathura Visit: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी के नेता योगेश नोहवार से मुलाकात की. योगेश नोहवार कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुए थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. 


मोदी जी कभी गलत नहीं कर सकते
मीडिया से रूबरू होते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ''आज भी जेवर टोल पर जो किसान धरने पर बैठे थे, मैं उनके पास बैठकर आ रहा हूं, किसानों ने अपनी संसद भी चलाई. 8 महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं. 600 से अधिक किसान शहीद भी हुए, परंतु सरकार संसद में कहती है कि इस आंदोलन में किसी भी किसान की जान नहीं गई है.'' उन्होंने कहा कि जैसे सरकार कहती है कि ऑक्सीजन की कमी से उत्तर प्रदेश में कोई नहीं मरा है, अगर सरकार को किसानों की चिंता होती तो अब तक हल निकल चुका होता. सरकार के लोगों की जिद है कि, मोदी जी कभी गलत नहीं कर सकते. अपनी गलती मान नहीं सकते, पीछे हट नहीं सकते, जनता के आगे झुक नहीं सकते. 


कानून तो है, व्यवस्था कहीं भी नहीं है
खेलकूद के पुरस्कार के नाम बदलाव को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि ध्यानचंद हिटलर के आगे भी कभी नहीं झुके. उन्होंने कभी सेल्यूट तक नहीं मारा, ऐसी शख्सियत को सम्मान देना चाहिए. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि कहा कि कानून तो है, व्यवस्था कहीं भी नहीं है. हमारे क्षेत्र के लोगों ने बहुत पीड़ा सहन की है. हमारे परिवार के सदस्य योगेश नोहवार बैठे हैं, आज भी हमें न्याय की प्रणाली पर पूरा विश्वास है, देर सवेरे न्याय जरूर मिलेगा. साजिश के तहत मांट विधानसभा में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. 75 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सरकार कह रही है कि वो लोग उपद्रवी हैं. 


दो नारों के साथ आगे बढ़ेंगे
जयंत चौधरी ने कहा कि हमने नया संगठन बनाया है. संगठन में दो नारों के साथ हम आगे बढ़ेंगे. हमारा पहला नारा है भाईचारा जिंदाबाद. इसका मतलब है कि चौधरी चरण सिंह जी के साथ हर जाति का आदमी चला करता था, आज फिर वक्त आ गया है, कि हम लोग जुड़ें. दूसरा नारा है न्याय यात्रा. हाथरस कांड के पीड़ित परिवार का दुख बांटने के लिए मैं गया था, पीड़ित परिवार के साथ सब की भावनाएं जुड़ी थी. पीड़ित परिवार ने क्या-क्या सहन नहीं किया. पीड़ित परिवार से जो सरकार ने वादे किए गए थे, सरकार ने उन्हें आज तक पूरा नहीं किया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर न्याय यात्रा निकाली जाएगी.



ये भी पढ़ें: 


UP: मुजफ्फरनगर में गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, छह घायल


गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के साधु पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती