Banke Bihari Mandir: कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) की रात वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में एक बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में सात लोग घायल हुए थे, जबकि दो लोगों की मौत हो गई थी. अब इस घटना से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. बताया जाता है कि बांके बिहारी मंदिर की घटना के संबंध में जांच कमेटी गठित कर दी गई है. 


बांके बिहारी मंदिर में घटना के जांच के लिए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया है. ये घटना किन परिस्थितियों में हुई, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और मंदिर परिसर में व्यवस्था सुधार को लेकर जांच समिति गठित की गई है. अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल भी समिति के सदस्य होंगे. 



अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की चिट्ठी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये आश्वासन, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई


चिट्ठी में लिखी है ये बात
पूरे घटनाक्रम की जांच 15 दिन में पूरी करके रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा आदेश जारी किया गया है. मुख्य सचिव द्वारा ये आदेश 20 अगस्त को जारी नोटिस में दिया गया है. चिट्ठी में जांच समिति से कहा गया है कि मंदिर परिसर में क्या-क्या सुधार और व्यवस्थाएं आवश्यक हैं. 


चिट्ठी में कमेटी से मांग रखी गई है कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर की व्यवस्था को कैसे और अधिक सुदृढ़ किया जा सके. इस संबंध में समिति को जरूरत के हिसाब से सभी संसाधन मथुरा पुलिस महानिदेशक द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही गई है.


बता दें कि अभी इस घटना में घायल दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस घटना के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था और पुलिस पर सवाल भी उठने लगे थे.


ये भी पढ़ें-


Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना में तीन घायल डिस्चार्ज, अब प्रशासन अलर्ट, बना रहा ये प्लान