UP Assembly Election 2022: मथुरा जिले की पांच विधानसभाओं में से एक मांट विधानसभा सीट से श्याम सुंदर शर्मा विधायक हैं. वे 2017 में बीएसपी के टिकट पर लड़े थे. कहा जाता है कि वे 1989 से अबतक लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं. साथ ही कहा जाता है कि पूरे प्रदेश में लहर चाहे जिस भी पार्टी की हो लेकिन श्याम सुंदर शर्मा ही विधायक बनते हैं.
मथुरा के राजनीतिक चाणक्य कहलाए जाने वाले विधायक पंडित श्याम सुंदर के सामने बड़े बड़े दाव बीजेपी, सपा, रालोद और कांग्रेस ने लगा दिए, लेकिन कोई भी उन्हें हरा नहीं पाई. मांट विधानसभा में जाट वोटर बड़ी तादाद में हैं लेकिन वे ब्राह्मण होने के बाद भी करीब चार दशक से इस विधानसभा पर राज कर रहे हैं. जनता का विश्वास ही उनकी जीत मानी जाती है. कहा जाता है कि सभी छोटी बड़ी जाति को वे एक समानता से देखते हैं और उनका दुख दर्द समझते हैं, यही उनकी जीत का मंत्र माना जाता है.
विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने कही ये बात
8 बार के विधायक श्याम सुंदर शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा, 'प्रथम दृष्टया किसी भी पॉलिटिकल व्यक्ति को जनता जनार्दन के लिए इजीली अप्रोचेबल होना चाहिए और प्रत्येक क्षमता उसके अंदर होनी चाहिए. ममता के भाव होने चाहिए, प्रेम और स्नेह की ज्योति जलानी चाहिए. व्यक्ति को ईमानदार भी होना चाहिए. अगर इन चीजों का एहसास कोई भी पॉलिटिकल व्यक्ति जनता को करा देगा तो वह जीवन में सफल माना जाएगा. यह मेरी सोच है.'
जानिए कब-कब जीते चुनाव
मथुरा की मांट सीट से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए श्याम सुंदर शर्मा भी सबसे अधिक बार विधायक चुने गए लोगों की लिस्ट में शामिल है. शर्मा पहली बार 1989 में चुने गए थे. उसके बाद से वो 1991, 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 में भी विधायक चुने गए. वो बसपा में आने से पहले तृणमूल कांग्रेस, अखिल भारतीय लोकतांत्रित कांग्रेस, आल इंडिया इंदिरा कांग्रेस (तिवारी) और कांग्रेस में रह चुके हैं. श्याम सुंदर शर्मा ने 2017 के चुनाव में आरएलडी के योगेश चौधरी को 432 वोट के मामूली अंतर से हराया था. शर्मा को 65 हजार 862 और योगेश को 65 हजार 430 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें-