मथुरा: प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक, बीजेपी के गाए गुणगान तो SP पर किया वार
प्रभारी केबिनेट मंत्री सतीश बीते दिन मथुरा पहंचे. इस दौरे पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर पूर्व पार्टी एसपी पर जमकर हमला बोला.
![मथुरा: प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक, बीजेपी के गाए गुणगान तो SP पर किया वार Mathura Minister in charge Satish Mahana reviewed the development works sang the praises of BJP and attacked SP ANN मथुरा: प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक, बीजेपी के गाए गुणगान तो SP पर किया वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/5311b40f3f0c6294b39d7591a9df00c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा: प्रभारी केबिनेट मंत्री सतीश महाना आज मथुरा पहंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष और बलदेव विधायक सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.
सतीश महाना ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि एक नाम विश्वास का और विकास का. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी को चरितार्थ किया है. पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी सरकार में केवल शिलान्याश होते थे, उद्घाटन कभी नहीं किए. प्रभारी मंत्री का कहना है कि मथुरा की जनता जिस विकास की उम्मीद कर रही थी सरकार ने उनकी अपेक्षा के अनुरूप इस धार्मिक नगरी का विकास कराया है और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
पिछली सरकार केवल शिलान्यास करती थी उद्घाटन कभी नहीं किए- सतीश महाना
कलेक्ट्रेट सभागार में आज मथुरा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेने आए प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने बैठक में अधिकारियों के विकास कार्यों में हो रही देरी पर खूब पेच कसे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछली सरकार केवल शिलान्यास करती थी, और उद्घाटन कभी नहीं किया. मंत्री ने बोला कि ये मैं नहीं बल्कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से कहा करते थे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है, कि भगवान श्री कृष्ण की भूमि के विकास करने का मुझे प्रभारी मंत्री होने के कारण अवसर मिला है.
उन्होंने आगे कहा कि, यहां के कार्यकर्ता विधायकों के साथ मिलकर आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं बनाई गई है. चाहे वह बिजली व्यवस्था हो या साफ-सफाई पानी, स्वास्थ्य की हो विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन सभी विकास कार्यों को पूरा किया ज रहा है जिसकी उम्मींद मथुरा की जनता कर रही थी. हमारी सरकार के अपनी योजनाओं के 80-90 प्रतिशत विकास कार्य पूरे कर लिए शेष कार्यों को दो-तीन माह में जल्द ही पूरा कर समाप्त कर दिया जायेगा. साथ ही मंहगाई के सवाल पर उन्होंने बताया कि कहां है मंहगाई, देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और महिलाओं को फ्री गैस देने के अलावा किसान को 24 घण्टे बिजली दी जा रही है.
सरकार किसानों से बात करने के लिए हर वक्त तैयार है
किसानों के आंदोलन के सवाल पर मंत्री बोले कि किसान की बात सुनने के लिए सरकार हर समय तैयार है किन्तु किसी राजनितीक पार्टी के नेताओं को अराजकता करने की छूट नहीं. महाना ने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली. जिस पर अधिशासी अभियंता सनसवीर सिंह ने बताया कि 50 लाख से ऊपर वाली 18 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है. मंत्री ने प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें कि सभी कार्य समय से पूर्ण हो.
यह भी पढ़ें.
ओम प्रकाश राजभर ने की अखिलेश यादव और मायावती की तारीफ, CM योगी को लेकर कही ये बात
Flood in UP: यूपी में बाढ़-बारिश से हाहाकार, वायुसेना की ली जा रही मदद, ये जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)