Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार की शाम को महाराणा प्रताप की रैली निकालने पर बवाल हो गया, यहां के गोवर्धन इलाके में कुछ लोग बिना अनुमति के जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पीछे करने की कोशिश की. तभी स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और मारपीट की. उपद्रवियों ने पुलिस वालों की दो चेतक बाइक को भी क्षति ग्रस्त कर दिया. 


एसएसपी मथुरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों का तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल हालात सामान्य है. 


उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव


खबर के मुताबिक मंगलवार की शाम को गोवर्धन इलाके में कुछ लोग बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन वो फिर भी नहीं माने और रैली को आगे बढ़ाने लगे. पुलिस ने जब उन्हे वहां से हटाना शुरू किया, तो पक्षों में कहासुनी हो और विवाद बढ़ता गया. इसके बाद उपद्रवियों ने वहां पर पथराव करना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. उपद्रवियों ने पुलिसवालों की दो बाइकों को भी क्षति ग्रस्त कर दिया. 



घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय सीओ पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फिर हालात को सामान्य करने की कोशिश की. पुलिस फोर्स को देखकर उपद्रवी तितर-बितर हो गए. पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियो की तलाश में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- 'बीजेपी ने बजट लूटकर सब बर्बाद कर दिया'