UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बड़ा दावा किया है. हेमा मालिनी ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित है. इस सरकार ने लोगों के जीवन में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया है.


हेमा मालिनी ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया है. हमारी सरकार ने लोगों के जीवन में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लाया है. हम यह विधानसभा चुनाव बहुत आराम से जीतेंगे, इसमें कोई शक नहीं है.'



काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर कही थी ये बात 


हेमा मालिनी बीजेपी सरकार की हर तरफ तारीफ करती नजर आती हैं. इससे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर हेमा मालिनी ने कहा था, 'प्यार और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की सांसद होने के नाते, मैं कहूंगी कि एक भव्य मंदिर होना चाहिए. एक मंदिर पहले से ही है और मोदी जी द्वारा विकसित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह इसे नया रूप दिया जा सकता है. यह परिवर्तन (काशी विश्वनाथ का कायाकल्प और पुनर्विकास) बहुत कठिन था. यह उनकी (मोदी की) दूरदर्शिता को दर्शाता है. मथुरा में भी ऐसा ही होगा.'


10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे


बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: जयंत चौधरी के 'चवन्नी' वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का तंज, कहा- जयंत बच्चे हैं, उनके पिता...


UP Election: चुनाव से पहले अखिलेश को झटका, बीजेपी में शामिल होंगे सपा सरकार मंत्री रहे शिव कुमार बेरिया