Mathura Murder Case: मथुरा की गोविंद नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पति की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हीरा सैनी की हत्या के बाद खुदकुशी दिखाने की साजिश प्रेमी गौरव उर्फ डेविड सैनी और प्रेमिका ने शव को पंखे से लटका दिया था. हत्या में इस्तेमाल किए दुपट्टे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 3 मई को रात में सूचना मिली थी की हीरा सैनी नामक व्यक्ति ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है.


पति की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी पहुंचे जेल


सूचना पाकर तत्काल पुलिस ऑफिसर मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर मृतक के गले में फांसी का फंदा था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शक गहराया. पुलिस को खुदकुशी की बात बताई गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि खुदकुशी नहीं हत्या थी. पुलिस घटना की छानबीन में लग गई और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई. मृतक की पत्नी के बयान में विरोधाभास नजर आया. सवाल पैदा हुआ कि हत्या होने के बावजूद मृतक की पत्नी ने खुदकुशी की सूचना क्यों दी. मामला संदिग्ध लगने पर एसपी सिटी के सुपरविजन में गोविंद नगर पुलिस ने खुलासा किया.


पुलिस को गुमराह करने के लिए खुदकुशी की स्क्रिप्ट


वारदात की मास्टरमाइंड हीरा सैनी की पत्नी थी. उसने प्रमी गौरव उर्फ डेविड के साथ दुपट्टे से गला घोंटकर पति की हत्या की. हत्या को खुदकुशी में बदलने के लिए साजिश रची. वारदात का मोटिव प्रेम प्रसंग था. हीरा सैनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते थे. मकान मालिक गौरव से पत्नी की नजदीकियां बढ़ गई. प्रेम प्रसंग की पति को जानकारी होने पर दोनों में विवाद हुआ. इसलिए पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. प्रेमी और पत्नी दोनों ने मिलकर हीरा सैनी की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुदकुशी की स्क्रिप्ट लिखी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


UP Politics: 'किसी की हत्या करना हो तो जय श्री राम बोले दो', ओम प्रकाश राजभर ने जताया ये डर