Mathura News: मथुरा में कैबिनेट मंत्री छाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक रामवीर प्रधान की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या से दहशत का माहौल है. जनपद में शनिवार को बडी घटना हुई है. कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण के नामाकंन में प्रस्तावक रहे एक प्रधान की गोली मारकर की हत्या कर दी गई. पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ा जा रहा है.


मौके पर ही हो गई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसी थाना क्षेत्र में कोकिलावन की परिक्रमा देने गये प्रधान रामवीर को घेरकर तीन लोगों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई. मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके पीछे से तीन गोली मारी हैं. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.


ग्रामीणों ने जाम किया दिल्ली आगरा हाईवे
स्थानीय लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. नंदगांव कोसी मार्ग और दिल्ली आगरा हाईवे को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का करीब 4 घंटे तक सामना करना पड़ा. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, डॉक्टर गौरव ग्रोवर, डीएम नाम नवनीत चहल मौके पर पहुंच गए. कैबिनेट मंत्री और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला.


खुलासे में देरी तो सड़क पर बैठ जाउंगा-मंत्री
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि इस तरह की जो समझी घटना क्षेत्र में पहली बार हुई है. इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए. इस घटना के खुलासे में अगर देरी होती है तो मैं खुद चुनाव छोड़कर सड़क पर बैठ जाऊंगा. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा घटना का जल्द वर्कआउट किया जाएगा. परिजन हमारे संपर्क में है. हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है और खुलासे के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


UP News: विधानसभा चुनाव से पहले कासगंज पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, 2 लोग गिरफ्तार


UP News: पांच साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा हुआ महोबा का युवक, जानें- परिवारवालों ने क्या कहा?