Mathura: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, मथुरा पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से जान से मारने की धमकी के लिए फोन आया है. उन्होंने महाराष्ट्र में 16 अप्रैल को शोभा यात्रा निकाली थी. यह कॉल देवकीनंदन ठाकुर के ऑफिस पर आया.
UP News: प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई से जान से मारने की धमकी के लिए फोन आया है. उन्होंने महाराष्ट्र में 16 अप्रैल को शोभा यात्रा निकाली थी. यह कॉल देवकीनंदन ठाकुर के ऑफिस पर आया. वहीं, अब देवकीनंदन ठाकुर के भाई विजय शर्मा ने मथुरा के जैंत थाने में तहरीर थी है, जिसमें धमकी भरा दुबई से कॉल जिसकी रिकॉर्डिंग सलंग्न है.
देवकीनंदन ठाकुर के ऑफिस पर +3444 से धमकी भरा कॉल आया था. वहीं, पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लगभग संस्था के नंबर 9897551777 पर +3444 से एक फोन कॉल आया, जिसे महाराजश्री के भाई और संस्था सचिव विजय शर्मा ने उठाया, उक्त कॉल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेज आवाज में गुस्से में पूज्य महाराज जी को भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई, बहुत शांति से भी बात करने पर उसने लगातार अश्लील गालियां दी.
पुलिस ने लिया एक्शन