यूपी में गजब कारनामा, पेट दर्द से परेशान युवक ने किया खुद का ऑपरेशन, लगाए 11 टांके
UP News: मथुरा के वृंदावन के ग्राम सुनरख से युवक की अजीबों -गरीब हरकत सामने आई है. पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद का ऑपेरेशन कर डाला. युवक ने अपने पेट में 11 टांके लगाया.

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, वृंदावन के नजदीक सुनरख गांव में पेट दर्द से परेशान एक युवक ने खुद ही अपना पेट काटकर ऑपरेशन करने की कोशिश की. युवक ने अपने आप टांके लगाए. युवक की हरकतें देख हर कोई हैरान है. युवक को मथुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया है.
आपको बता दें कि वृंदावन के नजदीक स्थित गांव सुनरख में राजा बाबू नमक 32 वर्षीय युवक के पेट में दर्द उठा तो उसने सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट काट कर ऑपरेशन करने का किया प्रयास. इसके लिए मेडिकल से सुन्न करने का इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड खरीद कर लाया. उसके बाद स्वयं ही 11 टांके अपने पेट में लगा लिया.
डॉक्टरों ने युवक को किया रेफर
शून्य करने के इंजेक्शन का दर्द कम होने पर युवक को दर्द अहसास हुआ. इसके बाद युवक ने परिजनों को सारी बात की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का कारनामा देखकर डॉक्टर भी हैरान नजर आए, युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर किया गया.
घायल युवक राजा के परिजन ने बताया कि लगभग 18 साल पहले इनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. पिछले काफी समय से वह पेट में दर्द की शिकायत कर रहा था, डॉक्टर को काफी दिखाने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला, वह दर्द से काफी दिन से परेशान था और उसने खुद ही ऑपरेशन करने का कदम उठाया. वहीं इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि युवक की इस हरकत से पेट के अंदर संक्रमण फैल सकता है, फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं: आगरा से आजमगढ़ तक यूपी के इन 45 जिलों की 563 सड़कों की हालत होगी दुरुस्त, 207 करोड़ रुपये होंगे खर्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
