Mathura News: वृंदावन के मशहूर कथा वाचक आचार्य कौशिक महाराज का रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक और पूजापाठ करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वायरल वीडियो पर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. हालांकि आश्रम के पदाधिकारी इस वीडियो को कई साल पुराना बता रहे हैं.


आचार्य कौशिक जी महाराज द्वारा रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग का जलाभिषेक करने वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सनातन धर्म को मानने वालों में खासा आक्रोश है. लोग आचार्य कौशिक जी महाराज की इस वीडियो की निंदा कर रहे हैं.  सोशल मीडिया यूजर वायरल वीडियो पर लिखते हैं कि एक प्रसिद्ध संत को यह कृत्य शोभा नहीं देता है. गंदी पटरियों पर शिवलिंग रखकर पूजा करना भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है.



वीडियो को बताया कई साल पुराना
वहीं इस वीडियो को लेकर आचार्य कौशिक जी महाराज के भाई रामदेव शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वीडियो कई साल पुराना है, जिसे अब वायरल किया गया है. उन्होंने बताया कि महाराज जी ने अपनी पूरी जिंदगी सनातन के लिए समर्पित कर दी. इंसान से गलती हो जाती है, भाववश ऐसा हो गया होगा. उनकी प्रसिद्धि से कुछ लोग खुश नहीं हैं. पुराने वीडियो को वायरल कर उन पर आरोप लगा रहे हैं.


वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसी वन के अधिष्ठात्रा आचार्य कौशिक महाराज रेलवे ट्रैक शिवलिंग रखकर मंत्रोच्चार के जलाभिषेक और पूजा पाठ कर रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में इसके प्रति गुस्सा फूट पड़ा. लोग इस महादेव का अपमान बताकर अपना विरोध जता रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद महाराज जी परेशानी बढ़ती नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें: Kedarnath Dham: शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, 15 हजार से अधिक श्रद्धालु बनें साक्षी