(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mathura News: मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार
UP News: यूपी के मथुरा में एक फैक्ट्री में चोरी कर भागते हुए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश भी घायल हो गया.
Mathura News: मथुरा के थाना कोसीकलां इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में चोरी कर भागते हुए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश भी घायल हो गया. दरअसल, थाना कोसीकलां इलाके के कोटवन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में चोरी कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस द्वारा रोकने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर नुकीले उपकरण से हमला कर दिया. हमले में सिपाही शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
मुठभेड़ में सिपाही और बदमाश दोनों घायल
भागते हुए बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश देव सिंह के पैर में गोली मार दी. जिसके बाद वह घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया. पकड़ा गया बदमाश देवसिंह पलवल का निवासी है और जिसके कब्जे से चोरी किए गए 9 बंडल तार बरामद हुए हैं. इसी के साथ पुलिस द्वारा रोकने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर नुकीले उपकरण से हमला कर दिया. हमले में सिपाही शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने ये सामान किया बरामद
एस पी देहात श्रीशचंद का कहना है कि कोसीकलां इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक सिपाही शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एक बदमाश भी घायल हो गया जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है. उनका कहना है कि पकड़े गए बदमाश के कब्जे से चोरी किए गए 9 बंडल तार, एक मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-
UP News: अखिलेश यादव के 'झाड़-फूंक' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार, जानिए- क्या कहा