Mathura News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक कार यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से जा टकराई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में कार में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो लोग जलकर मर गए. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और पूरी गाड़ी दोनों कार सवारों सहित जलकर नष्ट हो गई.


कैसे हुआ हादसा?
नौहझील थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी (Dharmendra Singh Bhati) के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर चांदपुर खुर्द गांव (Chandpur Khurd Village) के पास नोएडा (Noida) से आगरा (Agra) की तरफ जा रही सड़क पर खड़े एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पीछे से जा टकराई. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर से टकराते ही कार में आग लग गई और उसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी (Dharmendra Singh Bhati) के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और पूरी गाड़ी दोनों कार सवारों सहित जलकर नष्ट हो गई.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसी के साथ पु्लिस ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली (Delhi) निवासी लाला (Lala) और सोनू कुमार (Sonu Kumar) के रूप में हुई है. उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. नौहझील थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी ने आगे बताया कि मथुरा जिले की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP By-Election: उपचुनाव में अच्छा नहीं रहा है सपा परिवार का रिकॉर्ड, डिंपल यादव समेत इस दिग्गज को मिल चुकी है हार