Mathura Latest News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर मथुरा कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. हिंदू महासभा ने अदालत में मामला दायर किया है. इसी याचिका पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि बाकी मामलों पर भी Dलग -अलग तारीखों में कोर्ट में सुनवाई चल रही है. मथुरा कोर्ट में दायर किए गए वाद में श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई है.
सिविल जज की अदालत में दावा पेश
गौरतलब है कि अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री सहित आधा दर्जन लोगों ने गत वर्ष इस मामले में सबसे पहले सिविल जज की अदालत में दावा पेश किया था. उन्होंने अदालत से ट्रस्ट की भूमि पर बनी ईदगाह को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त कराकर सम्पूर्ण भूमि वास्तविक मालिक भगवान श्रीकृष्ण विराजमान को सौंपे जाने का अनुरोध किया था.
इस मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, शाही ईदगाह मस्जिद, श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने ओर शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग रखी गई है.
कोर्ट ने एक मामले में लगाया था जुर्माना
इससे पहले मथुरा की ही एक अदालत ने ‘ठाकुर केशव देव महराज बनाम शाही मस्जिद ईदगाह इंतजामिया कमेटी’ के विवाद में सुनवाई स्थगित करने की मांग के लिए याचिकाकर्ताओं पर जुर्माना लगाया था.
उन्होंने बताया था कि सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह ने स्थगन की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं पर दो सौ पचास रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं अगली सुनवाई के लिए आगामी 19 अप्रैल की तिथि मंजूर की है.
यह भी पढ़ें:
UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल, इन 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
UP News: यूपी में 6 जिलाधिकारियों समेत 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट